भोपाल।भाजपा ने विधानसभा की 92 उम्मीदवारों की सूची रहता की हे।जिसमे भोजपुर से सुरेंद्र पटवा,धार से नीना विक्रम वर्मा,अम्बेडकर नगर महू से उषा ठाकुर,बासोदा से अध्यक्ष रघुवंशी ,भोपाल दक्षिण पश्चिम से भगवानदास सबनानी ,बैतूल हेमंत विजय खंडेलवाल,होशंगाबाद से डॉ सीताशरण शर्मा,इन्दोर-०३ से राकेश गोलू शुक्ला,इनदोउर-05 से महेंद्र हार्डिया को प्रत्याशी बनाया गया हे।देखिये सूची –
बीजेपी की दूसरी सूची में 3मंत्रियों सहित इन 28 विधायकों के टिकट कटे
सीताराम-विजयपुर,
ओपीएस भदौरिया(मंत्री)-मेहगांव,
रक्षा सिरौनिया-भांडेर,
यशोधरा राजे सिंधिया(मंत्री)-
शिवपुरी,
राजेश प्रजापति-चंदला,
पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय-हटा,
श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर,
पंचूलाल प्रजापति-मनगंवा,
अमर सिंह-चितरंगी,
रामलल्लू वैश्य-सिंगरौली,
सुभाष रामचरित्र-देवसर,
नंदिनी मरावी-सिहोरा,
सुमित्रा कास्डेकर-नेपानगर,
सुलोचना रावत-जोबट,
आकाश विजयवर्गीय-इंदौर 3,
पारस जैन-उज्जैन उत्तर,
दिलीप मकवाना-रतलाम ग्रामीण,
देवीलाल धाकड़-गरोठ,
देवीसिंह सैय्याम-मंडला,
गौरीशंकर बिसेन(मंत्री)-बालाघाट,
लीना जैन-बासौदा,
राजश्री -शमशाबाद,
रघुनाथ मालवीय-आष्टा,
राज्यवर्धन सिंह-नरसिंहगढ़,
कुंवरजी कोठार-सारंगपुर,
पहाड़ सिंह कन्नौज-बागली,
देवेंद्र वर्मा-खंडवा
राम दांगोरे-पंधाना।