देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी ने विभिन्न योजनाओं नेताओं बैनर पोस्टर फ्लेक्स के साथ ही नगर में दीवारों पर लिखे नारे हटाने के साथ ही पुताई शुरू कर दी सबसे पहले जनपद पंचायत सांची परिसर से यह कार्य आनन-फानन में शुरू कर दिया गया है साथ ही जप अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि चुनावी आचार संहिता का पालन करने पंचायत क्षेत्रों में राजनीतिक बेनर होर्डिंग फ्लेक्स तथा दीवारों पर लिखे नारों की पुताई की जाये । बताया जाता है कि चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं ।इसकी शुरुआत जनपद पंचायत परिसर में लगे बेनर होर्डिंग फ्लेक्स हटाकर तथा दीवारों पर लिखे स्लोगनों को मिटाने का काम शुरू कर दी है। इसकी बागडोर एपीओ मनरेगा ने अपने हाथ में लेते हुए शुरू कर दी।