चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ली चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों की बैठक
-प्रत्येक सदस्य, मंडल अध्यक्ष से रूबरू होकर जानी उनकी मंशा
सी एल गौर रायसेन
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मोजूद रहे, विशेष अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, उदयपुरा भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह कुशवाह, हरनाम सिंह राजपूत, जोधा सिंह अटवाल, सुरेंद्र तिवारी, राजेंद्र अग्रवाल, किशोर रामानी, हेमराज मीणा, एस मुनियन, सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांची विधानसभा, भोजपुर विधानसभा, सिलवानी विधानसभा, उदयपुरा विधानसभा की संचालन समिति की अलग-अलग समय पर बैठक आयोजित की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधानसभा संचालन समिति बैठक की शुरुआत की।
इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव से जोड़ने का कार्य किया जाए, साथ ही शक्ति केंद्रों पर वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर चुनावी कार्य को गति देने का कार्य किया जाए, मंडल के पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र की जवाबदारी दी जाए, पूरे प्रदेश में चुनावी काम का जोर-जोर से शुरू हो गया है, हम सबको मिलकर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कसकर कार्य करें, इस बार जिले की चारो विधानसभा में कार्यकर्ताओं की मेहनत से कमल खिलेगा और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार जनता के सहयोग से बनने जा रही हैं।
आयोजित की गई बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि पूरे जिले में आने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी रणभेरी बज चुकी है, हर बूथ का कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम में जुट जाए, उन्होंने मुख्य अतिथि श्री सारंग को अवगत कराया की पूरे जिले में शक्ति केंद्रों और मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है प्रत्येक विधानसभा में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में विधानसभा संयोजकों में विष्णु रावत, सिलवानी रविंद्र विजयवर्गीय भोजपुर, दातार सिंह मीणा सांची, पहलाद लोधी उदयपुरा, प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया, राकेश तोमर, रामकुमार साहू, बलराम मालवीय, बृजेश चतुर्वेदी, वीर सिंह पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष जीतू आदित्य शर्मा, मोहन चक्रवर्ती, जीतू ठाकुर, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिले के पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे।