विनोद साहू
बाड़ी रायसेन । देश.में आजादी का अमृत महोत्सव केन्द्रीय सरकार की मंशानुरूप शहर में आज थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना की अगुवाई में मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा जो थाने प्रांगण से शुरु हुई और नगर के मुख्य मार्गों चौराहे पर भारत माता की जय जय कार करते हुई बाड़ीकलाँ भी पहुँची शहर भर में भ्रमण के बाद तिरंगा यात्रा का समापन थाना प्रांगण में हुआ।