भिण्ड।बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की हे।विधानसभा चुनाव के लिए 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए।
भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह को बनाया प्रत्याशी . हाल ही में बीजेपी से बसपा में आय थे रक्षपाल, बिगड़ सकते हैं भिंड में बीजेपी कांग्रेस के समीकरण, पिछले चुनाव में भी बसपा से टिकट लेकर संजीव सिंह कुशवाह बने थे विधायक.
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861