रायसेन। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवाल एवं लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर प्रदान किए जाने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है और इसी के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र और गैस पासबुक में सुधार किए जाने के लिए गैस एजेंसी पर भी महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है,जिसके चलते अव्यवस्था का माहौल निर्मित हो गया है,इसी के चलते कलेक्टर अरविंद दुबे ने महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े,जिसको लेकर अधिकारियों को अवाश्यक दिशा निर्देश दिएहै,जिससे योजना अंतर्गत पात्र महिला लाभान्वित हो सके।