Let’s travel together.

आपरेशन प्रहार के अंतर्गत 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

0 31

विदिशा।थाना कोतवाली विदिशा पुलिस टीम को आपरेशन प्रहार के अंतर्गत 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 ब्राउन शुगर तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हे। पुलिस ने

अपराध क्रमांक 568/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
के तहत आरोपी नीरज उर्फ बुच्चा अहिरवार पिता शिवदयाद उम्र 30 साल नि. लोहांगी मोहल्ला विदिशा एवं रवि शाक्य पिता जयराम शाक्य उम्र 34 साल नि. मुखर्जी नगर विदिशा ।
11 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोटरसाईकिल, एक मोबाईल कुल कीमती करीब 1लाख 80 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया हे
उल्लेखनीय हे कि विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस विदिशा की टीम द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा हे।इसके अंतर्गत 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी द्वारा शहर के युवाओ को नशे की लत से दुर रखने एवं नशा मुक्त अभियान के तहत आपरेशन प्रहार के अंतर्गत थाना प्रभारी कोतवाली को नशे के कारोबार पर पूर्णतः अकुश लगाने के निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह द्वारा थाना स्तर पर नशा कारोबारियो के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की गई जिसके द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ब्राउन रखकर एक मोटर साईकिल से तस्करी करने वाले है सूचना पर तत्काल कोतवाली टीम द्वारा लोहांगी मोहल्ला हरिजन छात्रावास के पास पहुँचे जहाँ दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठे मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर नगद पैसे मिले एवं जिसके पास से मिली मोटरसाईकिल क्र. MP40MR6844 की तलाशी लेने पर मोटरसाईकिल की सीट के नीचे से पारदर्शी पन्नी मे मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली जिसका वजन करने पर 11 ग्राम होना पाया गया जो उक्त दोनो व्यक्तियो से उक्त ब्राउन शुगर रखने संबंधी दस्तावेज चाहे गये जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया जो उक्त कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से विधिवत ब्राउन शुगर, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल जप्त कर आरोपी नीरज उर्फ बुच्ची एवं आरोपी रवि शाक्य को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एवं गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के संबंध मे पूछताच की जा रही है मामले मे विवेचना जारी है ।
आरोपी नीरज उर्फ बुच्चा के विरूध्द पूर्व मे भी सट्टा, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध शराब की तस्करी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुए है एवं आरोपी रवि शाक्य के विरूध्द जुआ, अवैध शराब रखने, छेडखानी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुए है
शहर के सभी पूर्व मे एनडीपीएस के आरोपियो पर कोतवाली पुलिस द्वारा शख्त सूक्ष्म निगाह रखने के साथ उनके ठिकानो पर नगातार दबिश दी जा रही है जिससे शहर के युवा पीढ़ी नशे की लत से दुर रह सके।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह , उनि दीपक राठौर, प्र.आर. सुनील दुबे, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, , आर. सचिन सोनी, आर. अजय सिकरवार, आर. संदीप जाट, आर. रणवीर सिंह आर. नंदराम, आर. आकाश राणा का विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811