विदिशा। अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में मुखबिर सूचना पर जतरापुरा रोड पुलिया के पास विदिशा से 2 प्लास्टिक की कैन मे 60 लीटर अवैध हाथभट्टी की देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किया हे।,पुलिस ने अपराध क्र. 567/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही करते हुए आरोपी बृजेश पाल का जीवन सिंह पाल उम्र 27 साल निवासी रायपुर स्कूल के पास विदिशा,सतीश पिता दरियाव सिंह अहिरवार उम्र 25 साल निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के पास मुखर्जी नगर विदिशा को दो प्लास्टिक की कैन में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी की देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल MP04 MD 7253 कल कीमती करीब 62000 रुपए सहित गिरफ्तार किया हे।
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि जतरापुरा रोड पुलिया के पास विदिशा पर 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की कैनो में अवैध हाथ भट्टी की देशी शराब लेकर जा रहे है जो अवैध शराब बेचने की फिराक में है जो मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस व्दारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनके पास से एक मोटरसाइकिल एवं देशी हाथ भट्टी की शराब 60 लीटर कीमती करीब 62000/- रूपये जप्त किये एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस मामले मे थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, आर. भूपेंद्र शर्मा आर. सुमित सराठे, सैनिक 88 राजपाल सिंह की मुख्य भूमिका रही ।
उल्लेखनीय हे कि पुलिसअधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली टी.आई. श्री आशुतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में टी.आई. आशुतोष को टीम गठित कर टीम को अवैध शराब की पतारासी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
थाना प्रभारी टी.आई श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।