अंकित तिवारी बरेली रायसेन
चुनाव नजदीक आते ही अब करणी सेना भी मुखर हो चली है । पहले जनआशीर्वाद यात्रा में काले झंडे दिखाए ओर अब कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उदयपुरा में चिनकी बौरास बैराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का भूमि पूजन करने उदयपुरा मंडी प्रांगण में पहुंचे थे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपैड जाने लगा तो मंडी गेट के बाहर मौजूद करणी सेना के लोगों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सभी करणी सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस थाने ले गई वहीं करनी सैनिक इस कार्रवाई से नाराज होकर रोड पर ही बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। उदयपुरा पुलिस ने 2 करणी सैनिकों पर केस दर्ज किया। वहीं करणी सेना के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर आज उदयपुरा पहुंचे।
– कल उदयपुरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में करणी सेना द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने पर गिरफ्तार किए गए करणी सैनिकों के समर्थन में आज करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने पुलिस थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
उनकी मांग है कि सेना के जो दो लोगों के खिलाफ़ पुलिस ने कार्यवाई की हैं, उसको निरस्त कर तुरंत गिरफ्तार सैनिकों को छोड़ा जाएं। और सेना की 22 सूत्रीय मांगे जो भोपाल के कार्यक्रम में रखी गईं थीं। उन मांगों को तुरंत स्वीकार किया जाएं। यदि सेना की इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी जी का भी चुनाव में विरोध किया जाएगा।
Post by-Deepak Kankar