Let’s travel together.

गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा

0 29

गोहरगंज रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में संपूर्ण जिले में बड़े-बड़े गंभीर मामलों का खुलासा काफी कम समय में किया जाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत दिनांक 20 /02 /2023 को फरियादी बृजमोहन सेन निवासी गोहरगंज की रिपोर्ट पर की दिनांक 19 /09/2023 को रात्रि 10:00 बजे में मेरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर अपने गांव परिवार के साथ चला गया था रात्रि में मेरे घर के मेन गेट का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर रात के समय घर में घुसकर घर में रखी गेहूं की बोरी एवं स्टील की गुल्लक तोड़कर उसमें रखे करीब 2750 रुपए तथा मिट्टी की गुल्लक में रखे चिल्लर पैसे गुल्लक सहित चुरा कर ले गया है ।

थाना गोहरगंज में रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 142/ 2023 धारा 457 ,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन ने थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी को चोरों को अतिशीघ्र पकड़ कर माल बरामद करने के दिशा निर्देश दिए थे ।
अनुविभागीय अधिकारी अब्दुल्लागंज विकास कुमार पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरगंज तथा स्टाफ द्वारा काफी प्रयासों के चलते घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश करते हुए शंका गहराने पर आरोपी अमित केवट उर्फ गोलू पिता मूलचंद केवट उम्र 28 साल निवासी भोई मोहल्ला शिव मंदिर के पास गोहरगंज से पूछताछ की गई जिसने रात्रि में रॉड से घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किए गेहूं की बोरी एवं स्टील की गुल्लक तोड़कर चोरी किए गए नगदी 2580 / रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी को आज माननीय न्यायालय गौहरगंज पेश किया जावेगा चोरी की वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी के नेतृत्व में गठित स्टाफ टीम प्रधान आरक्षक राम मनोहर बोहरे, शिवराज सिंह ,आरक्षक बृजेश कुमार,नितेश कुमार के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर प्रकरण का निकाल करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811