Let’s travel together.

घर घर में विराजेंगे गौरी नंदन श्री गणेश, बाजार में सजी दुकाने, गणेश उत्सव को लेकर क्षेत्र में हो रही भव्य तैयारियां

0 103

 

सी एल गौर रायसेन

हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश उत्सव की भव्य तैयारिया जिला मुख्यालय सहित जिले भर में हो रही है, गणेश उत्सव को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों के बीच भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है खासकर छोटे-छोटे बच्चों में गणेश उत्सव के प्रति भारी खुशी का माहौल देखने में आ रहा है। जिधर देखो उधर बच्चे भगवान श्री गणेश की झांकियां लगाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, १९ सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश उत्सव को लेकर घर-घर में गणेश उत्सव की तैयारी जारी हैं भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम स्वरूप दे रहे हैं, बाजार में गणेश चतुर्थी को लेकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाएं सजी हुई है विक्रेता बाजार में दुकान लगाकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमाओं का विक्रय कर रहे हैं। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है गांव गांव शहर और घर-घर में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में दिखाई देंगे इस बार भगवान श्री गणेश,,,,

दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के दौरान इस बार मूर्तिकारों द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमा तैयार की गई है कहीं भगवान श्री गणेश चूहे पर सवार हैं तो कहीं कमल के फूल पर तो कहीं रिद्धि सिद्धि के साथ तो कहीं भगवान शंकर और पार्वती जी के साथ दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है कहीं-कहीं भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं झूला झूलते हुए बनाई गई हैं। इस तरह से भगवान श्री गणेश की विभिन्न मुद्राओं में आकर्षक प्रतिमाएं श्री गणेश उत्सव के दौरान दिखाई देंगी । जिला मुख्यालय रायसेन सहित जिले भर में अगर बात करें तो श्री गणेश उत्सव के दौरान हजार से ऊपर स्थान पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी, इसके अलावा हर सनातन धर्म प्रेमी के घर-घर में भगवान श्री गणेश की विधिवत स्थापना की जाएगी जिसकी तैयारी मे जिले भर के सनातन धर्म प्रेमी लगे हुए हैं पूरे जिले भर में श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह लोगों में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811