घर घर में विराजेंगे गौरी नंदन श्री गणेश, बाजार में सजी दुकाने, गणेश उत्सव को लेकर क्षेत्र में हो रही भव्य तैयारियां
सी एल गौर रायसेन
हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश उत्सव की भव्य तैयारिया जिला मुख्यालय सहित जिले भर में हो रही है, गणेश उत्सव को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों के बीच भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है खासकर छोटे-छोटे बच्चों में गणेश उत्सव के प्रति भारी खुशी का माहौल देखने में आ रहा है। जिधर देखो उधर बच्चे भगवान श्री गणेश की झांकियां लगाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, १९ सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश उत्सव को लेकर घर-घर में गणेश उत्सव की तैयारी जारी हैं भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम स्वरूप दे रहे हैं, बाजार में गणेश चतुर्थी को लेकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाएं सजी हुई है विक्रेता बाजार में दुकान लगाकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमाओं का विक्रय कर रहे हैं। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है गांव गांव शहर और घर-घर में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में दिखाई देंगे इस बार भगवान श्री गणेश,,,,
दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के दौरान इस बार मूर्तिकारों द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमा तैयार की गई है कहीं भगवान श्री गणेश चूहे पर सवार हैं तो कहीं कमल के फूल पर तो कहीं रिद्धि सिद्धि के साथ तो कहीं भगवान शंकर और पार्वती जी के साथ दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है कहीं-कहीं भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं झूला झूलते हुए बनाई गई हैं। इस तरह से भगवान श्री गणेश की विभिन्न मुद्राओं में आकर्षक प्रतिमाएं श्री गणेश उत्सव के दौरान दिखाई देंगी । जिला मुख्यालय रायसेन सहित जिले भर में अगर बात करें तो श्री गणेश उत्सव के दौरान हजार से ऊपर स्थान पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी, इसके अलावा हर सनातन धर्म प्रेमी के घर-घर में भगवान श्री गणेश की विधिवत स्थापना की जाएगी जिसकी तैयारी मे जिले भर के सनातन धर्म प्रेमी लगे हुए हैं पूरे जिले भर में श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह लोगों में देखा जा रहा है।