स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा विधायक श्री पटवा ने उमरावगंज में 13 करोड़ रू से अधिक कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
उमरावगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया भूमिपूजन, 10 करोड़ रू से निर्मित सड़क मार्ग तथा पुलों का किया लोकार्पण
रायसेन।भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के उमरावगंज में आयोजित लगभग 13 करोड़ रू के विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने ग्राम उमरावगंज में तीन करोड़ 06 लाख रू लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भूमिपूजन किया तथा लगभग 10 करोड़ रू लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क मार्ग तथा पुलों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि उमरावगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाया जा रहा हैं। इस भवन के साथ एक नग जी एवं एक नग एच टाईप आवास गृह, बाउण्ड्रीवाल एवं पहुंच मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके बन जाने से ग्रामीणों को गॉव में ही इलाज की सुविधा होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न प्रकार जांचे निःशुल्क की जाएगीं और दवाईयां भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को त्वरित और बेहतर इलाज मिले, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लगभग 10 करोड़ रू लागत से निर्मित सड़क मार्गो तथा पुलों का लोकार्पण किया गया है। इनके बन जाने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी तथा क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। इसके अलावा उमरावगंज में तीन करोड़ 6 लाख रू लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। विधायक श्री पटवा ने कहा कि क्षेत्र के चहॅमुखी विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। चाहे शिक्षा, सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो और सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया।
इन कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा विधायक श्री पटवा द्वारा गौहरगंज विकासखण्ड के ग्राम उमरावगंज में तीन करोड़ 6 लाख रू लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया गया। इस भवन के साथ एक नग जी एवं एक नग एच टाईप आवास गृह, बाउण्ड्रीवाल एवं पहुंच मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम
सड़क योजना अंतर्गत 780.93 लाख रू लागत से टी-04 रोजडाचक से गुदावल व्हाया उमरावगंज तक निर्मित 11.40 किमी लम्बे सड़क मार्ग, 107.18 लाख रू लागत से टी-04 रोजडाचक से गुदावल लोकल नाले पर पुल निर्माण चैनेज 5500 मीटर तथा लम्बाई 32 मीटर और टी-04 रोजडाचक से गुदावल लोकल नाले पर 104.38 लाख रू लागत के पुल निर्माण चैनेज 1925 मीटर तथा लम्बाई 40.6 मीटर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।