अस्सी प्रतिशत दिव्यांग निशा लोधी को कलेक्टर ने उपलब्ध कराई मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल और 15 हजार रुपए की सहायता
– कलेक्टर कार्यालय पर सौंपी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी का जिला प्रशासन दिव्यांगजनों की मदद के लिए हमेशा तात्पर्य है। इसी क्रम में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा शुक्रवार को 80% दिव्यांग निशा लोधी पुत्री सुरेश लोधी निवासी बुधोन राजापुर खनियांधाना को एक मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल और 15 हजार रुपए की हार्दिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने दिव्यांग निशा लोधी की हौसला अफजाई की। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग से शिवकुमार सोनी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विकास शर्मा, संजीव भार्गव, अनवर खान एवं स्टाफ उपस्थित रहे।