विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की ली जानकारी
रायसेन।भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेन्द्र शर्मा आज सांची पहुंचे तथा यहां बौद्ध स्तूपों का भ्रमण किया। इसके उपरांत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री शर्मा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2023 कार्य तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही स्वीप प्लान के तहत जिले में आयोजित की जा रहीं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर एसपी श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री अमृता गर्ग तथा एसडीएम श्री मुकेश सिंह भी उपस्थित रहे।