सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
रविवार को दिन की शुरुआत सड़क हादसे से हुई सिक्स लाइन पर तेज बारिश के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दुपहिया को साइड से टक्कर मारी घटना में वाइक सवार मामा भांजे में से भांजे की मौत हो गई जबकि मामा की हालत गंभीर है।
घटना सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर निको के सामने की है जानकारी के मुताबिक वाइक क्रमांक CG 04 NC 3470 से मृतक बिक्की बंजारे पिता लेखराम बंजारे उम्र 15 साल निवासी गिधौरी अपने मामा के साथ रायपुर की ओर जा रहे थे तभी उन्हें अज्ञात वाहन ने साइड से टक्कर मारी ओर फरार हो गया घटना के बाद मरणासन्न अवस्था मे तेज बारिश में दोनो सिक्स लाइन किनारे पड़े थे सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुची प्रधान आरक्षक जितेंद्र मिश्रा दोनो को 112 से लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए जहां चिकित्सकों ने बिक्की बंजारे को मृत घोषित कर दिया मृतक के मामा भूपेंद्र को बेहोशी की हालत में मेकाहारा रायपुर में भर्ती किया गया है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861