क्षेत्र के गांव गांव में कर रहे दौरा
सिलयारी में एक दिवसीय धरने में हुए सामिल
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक पवन सिंह इन दिनों धरसीवा विधानसभा के गांव गांव में दौरा कर रहे हैं वह कार्यकर्ताओ की बैठक भी ले रहे है पार्टी के कार्यक्रमो में भी शामिल हो रहे हैं और इस तरह वह कार्यकर्ताओ की नब्ज भी टटोल रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव में टिकिट से लेकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रथक छत्तीसगढ़ गठन के बाद धरसीवा विधानसभा में 2003, 2008 ओर फिर 2013 के विधानसभा चुनाव में लगातार 3 बार भाजपा से देवजी भाई पटेल जीतकर विधायक बने लेकिन 2018 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हार के कारण क्या रहे और अब पुनः भाजपा अपने गढ़ को वापस कैंसे हांसिल करेगी इसकी रणनीति भाजपा बना रही है पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने अपने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संवाद भी कर रही है और हर विधानसभा क्षेत्र में जितने वाले उम्मीदवारों को ही टिकिट देने की तैयारी है इसी तारतम्य में पश्चिम बंगाल के विधायक पवन सिंह का धरसीवा विधनसभा में दौरा जनसंपर्क महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
धरसीवा विधानसभा के सिलयारी में पश्चिम बंगाल से आये विधायक श्री पवन सिंह के नेतृत्व में मंडल की बैठक हुई तत्पश्चात सिलियरी में ही स्थानीय समस्याओं को लेकर भाजपा का धरना प्रदशन हुआ शामिल हुआ इसके बाद विधायक पवन सिंह के नेतृत्व में सिलियरी मौहगाव में जनसंपर्क भी किया गया जिसमें उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला पूरे समय साथ रहे।