रायसेन।औबेदुल्लागंज के पास भोपाल से बेतुल जा रही बस और होशंगाबाद से रेत भरकर ला रहे ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई।
जानकारी देते हुए बरखेड़ा चौकी प्रभारी सुरेश बटकर ने बताया की बस में बैठे 8 यात्री घायल हुए है एक महिला को पैर में गंभीर चोट आई है सभी घायल को इलाज के लिए औबेदुल्लागंज अस्पताल भेज दिया गया है ओवर टेक करने को लेकर यह दुर्घटना हुई है