रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत और अभिनंदन, मुख्यमंत्री ने कहा हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं
रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौराहा, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तम्भ चौराहा से तहसील प्रांगड़ तक डेढ़ किलो मीटर मार्ग मे जनदर्शन किया। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आम लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी बेताब हो रहे थे। लोगो द्वारा जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई। लोगों से मिले अपनेपन से मुख्यमंत्री चौहान अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री ने जन दर्शन के दौरान मार्ग में महात्मा गाधी और डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहॅुचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। दमोह में समस्त अहिरवार समाज, कुश्वाहा समाज, विश्वकर्मा समाज, कुर्मी समाज संगठन, भारतीय मजदूर संघ, किसान मोर्चा, जिला व्यापारी महासंघ, समस्त कचौरा फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा आदि सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया गया-इनमें मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन, महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान जिला इकाई, म.प्र. पंचायत सरपंच संघठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, म.प्र. डे अजिविका मिशन के स्व-सहायता समूह, एकलव्य विश्वविद्यालय, ओजस्विनी कॉलेज के छात्र-छात्रा, स्कूटी और लेपटॉप योजना के लाभांवित छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के तहसील ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना के तहत जो राशि लाड़ली बहनो के खाते में दी जा रही है, वो सिर्फ पैसा नहीं बल्कि उनका सम्मान है। चौहान ने इस अवसर पर दमोह जिले के विकास के लिए 1600.09 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पूर्व मंत्री जयंत मलैया, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिलाओं का हित सर्वोपरि है। हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है।उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में राखी के पहले 27 अगस्त को दोपहर 01 बजे वे लाड़ली बहनो से टीव्ही के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान ही चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत ने विश्व में अपनी सफलता के झण्डे गाड़ दिये हैं, इसलिए एक मिनिट तक तालियां बजती रहनी चाहिए।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है जिसे पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री की पहल पर अब हर घर में टोटी लगाकर पानी पहॅुचाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े और आगे बढ़े। मध्यप्रदेश सरकार ने हर वर्ग के बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता की है। जहां उन्हें साईकिल, गणवेश दिये जा रहे हैं, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राईवेट स्कूल से अच्छे होंगे। गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है।चौहान ने घोषणा की कि दमोह में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा। उन्होंने बताया कि जहां प्रधानमंत्री ने किसानो को वर्ष में छ: हजार रूपये देने की पहल की हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकर ने भी किसानो को दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये को बढ़ाकर छ: हजार रूपये कर दिया है। अब सरकार बुजुर्गो को रेल से ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करा रही है,सम्मेलन में चौहान ने चार मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से स्कूटी और एक छात्रा को लेपटॉप प्रदान किये। जिले के 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी जायेगी।
विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में जिले के लिए 1600.9 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें जल संसाधन विभाग के सतधरू मध्यम सिचाई परियोजना लागत 315.65 करोड़, सीता नगर सिचाई परियोजना 518.09 करोड़, चकेरी घाट स्टॉपडेम कम काजवे लागत 11.61 करोड़ रूपये तथा लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा बनाये गये संयुक्त तहसील कार्यालय भवन (नगरीय तहसील दमयंती नगर में भवन) लागत 4.92 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण शामिल हैं। चौहान ने म.प्र. जल निगम के बेबस सुनार-1 समूह जल प्रदाय योजना लागत 169.09 करोड़ तथा बेबस सुनार-2 समूह जल प्रदाय योजना लागत 580.73 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया