भोपाल।लायंस क्लब मैजेस्टिक ने शासकीय प्राथमिक शाला मिसरोद में जरूरतमंद ग्रामीण बच्चो को बैग,कॉपी एवम स्टेशनरी सामग्री वितरित की ।।इस अवसर पर लायंस क्लब मैजेस्टिक की अध्यक्ष श्रीमति अल्का शुक्ला ,सीनियर मेंबर्स श्रीमति रीता दलेला,श्रीमती अनीता मिश्र,क्लब की दूसरे मेंबर्स भी मौजूद थे । क्लब मेंबर डॉ भावना राय पटेल ने बच्चो को आई फ्लू से बचाव के तरीके बताए वही मेंबर श्रीमति शशि बुधौलिया ने केले वितरित करे।।