देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
ग्राम गुलगांव में प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी गंगा जमुना तहजीब को जीवित रखते हुए इमाम हुसैन की सहादत में मनाये जाने वाले पर्व मुहर्रम का देर शाम कर्बला में ताजियों ठंडे कर समापन कर दिया गया ।
मुहर्रम कमेटियों अध्यक्षो के मार्गदर्शन में मुहर्रम माह की सात तांरीख से नाल साहबो की नौ तारीख कत्ल की रात एवं माह की दस तारीख ताजिये ठंडे किये जाने तक सांवरिया देर रात तक निकाली गई जहां लौगौ ने लौभान छोड़कर अपनी सलामती एवं अमनओअमआन की दुआएं मांगी वहीं मुहर्रम पर्व की दस तारीख शनिवार को मुहर्रम कमेटियों के अध्यक्षो के मार्गदर्शन में विशाल जुलूस अखाड़ों के साथ निकाला गया।
जुलूस के दौरान युवाओं द्वारा आकर्षण कर्तव्य देर रात दिखाएं गये वहीं देर रात्रि सवारियां उठाई गई जिनको गस्त कराते हुए अपने मुकाम पर ठंडा किया गया वही सरपंच बाबूलाल अहिरवार ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सब सवारियो का स्वागत किया और अखाड़ों के खलीफा ओं का पुष्पमाला ओं स्वागत कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण भेंट किए सरपंच एवं अखाड़े के खलीफाओ ने सीएसपी एवं थाना प्रभारी का पुष्पमालाओ से स्वागत किया थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ए एसआई राजेश बडगूजर आरक्षक शैलेंद्र सिंह सोलंकी अधीन स्टाफ के साथ उपस्थित रहे