कृषि विभाग ने बोवनी आकड़ों जारी किए हैं, जिसके अनुसार इस साल सभी दलहन तुवर, उड़द, मूंग के साथ मूंगफली और कपास की बोवनी भी पिछले साल की तुलना में पिछड़ गई है। तुवर बोवनी पिछले साल से 16 फीसद घटकर 31.51, उड़द की 14 फीसद घटकर 25.83, मूंग की 7 फीसद घटकर 27.64 लाख हेक्टेयर में दर्ज की। मूंगफली बोवनी पिछले साल से 2.6 फीसद घटकर 37.58, कपास की मामूली घटकर 116.75 लाख हेक्टयर पहुंची।
जुवार की बोवनी पिछले साल के बराबर बताई जा रही है, यानी 10.58 लाख हेक्टयर और बाजरा की 60.6 (पिछले वर्ष 5.8) लाख हेक्टेयर में दर्ज हुई। सोया बोवनी पिछले साल से 3.7 फीसद बढ़कर 120 लाख हेक्टेयर के करीब पहुंची। उड़द, मूंग की बोवनी की अवधि समाप्ति की ओर है, वहीं तुवर बोवनी अगले 10 दिन और होने की उमीद है। मूंगफली, सोया व कपास बोवनी का समय लगभग खत्म हो गया है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में खरीफ फसलों की बोवनी की गति पिछले साल से धीमी पड़ी है। एक वैज्ञानिक के अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह में बारिश की गति धीमी पड़ सकती है। उत्तर भारत में बारिश से कई लाख हेक्टयर फसल खराब हुई है।
इन इलाकों में धान बोवनी पिछड़ी
1-28 जून तक बिहार में बारिश औसत -49, झारखंड में -48, पूर्वी उत्तर प्रदेश में -35, पश्चिम बंगाल में -40 फीसदी रहा। बिहार के 38 में से 25 जिलों में, झारखंड के 24 में से 16, उत्तर प्रदेश के 75 में से 33, पश्चिम बंगाल के 19 में से 14 जिलों में में बारिश औसत से कम बताई। छावनी मंडी में शनिवार को कारोबार बेहद सुस्त रहा। मुहर्रम की वजह से मंडियों में जिंसों की आवक भी बेहद कमजोर दर्ज की, जिससे ज्यादातर दलहन की कीमतों मे स्थिरता रही। कंटेनर में डालर चना (40/42) 14900, (42/44) 14700, (44/46) 14500, (58/60) 12600, (60/62) 12500, (62/64) 12400 रुपये क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन-चना कांटा 5375-5400, विशाल 5100-5250, मसूर 5700-5725, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10100-10300, कर्नाटक तुवर 10300-10500, निमाड़ी तुवर 8700-9900, मूंग नया 7700-7800, बोल्ड मूंग 8000-8200, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7600-8000, मीडियम 4500-5500, हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम: चना दाल 6700-6800, मीडियम 6900-7000, बेस्ट 7100-7200, मसूर दाल 7000-7100, बेस्ट 7200-7300, मूंग दाल 9400-9500, बेस्ट 9600-9700, मूंग मोगर 9800-9900, बेस्ट 10100-10100, तुवर दाल 11600-11800, मीडियम 12500-12600, बेस्ट 12900-13000, ए. बेस्ट 13900-14100, ब्रांडेड तुवर दाल 14400, उड़द दाल 9600-9700, बेस्ट 9800-9900, उड़द मोगर 10400-10500, बेस्ट 10600-10700 रुपये।
गेहूं मंडी भाव: मिल क्वालिटी 2400-2425, पूर्णा 2600-2650, लोकवन 2750-2800, मालवराज 2400-2425, मक्का 2200-2225 रुपये।
आटा-बेसन: आटा 1340-1350, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और बेसन 3150-3200 रुपये कट्टा।
चावल के भाव: दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4300-4800 रुपए क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.