समारोह में उमड़ा जन सैलाब
धीरज जॉनसन
दमोह:प्रदेश के कद्दावर नेता औऱ पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया के आवास पर होली पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के राजनीतिक जनप्रतिनिधियों नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे वही लोगों का जनसैलाब दिखाई दिया, जिनका मलैया परिवार ने रंग- गुलाल लगा स्वागत किया।
कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा, बैंड आदि की धुन पर सभी थिरकते और रंग गुलाल उड़ाते नजर आए।
दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ समारोह देर शाम तक चलता रहा। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी होली मिलन समारोह में पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी।
जयंत कुमार मलैया ने कहा कि होली पर्व की सभी दमोह वासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं रंगों का यह उत्सव हमें यह सीख देता है कि हमारा जीवन में रंगों के समान खिलता रहे हर चेहरे पर मुस्कान हो।
युवा नेता सिद्धार्थ मालैया ने कहा कि होली मिलन समारोह में पधारे सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है होली का यह पर्व एक ऐसा पर्व है जहां हर कोई अपने गिले शिकवे भुला कर एक नई शुरुआत करता है
रमन खत्री ने कहा कि आज के होली मिलन समारोह में जो यह जनसमूह दिखाई दे रहा है इस बात का प्रतीक है कि आज भी दमोह के लोगों के दिलों में सिर्फ और सिर्फ जयंत कुमार भैया ही बसते हैं।
होली मिलन समारोह में
दमोह विधायक अजय टंडन, कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल राजपूत, रतन चंद्र जैन, वीरेंद्र दवे, प्रताप सिंह लोधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ और चर्चित चेहरे दिखाई दिए। पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, हटा की पूर्व विधायिका उमादेवी खटीक, राघवेंद्र ऋषि लोधी, पूर्व विधायक लखन पटेल, बिहारी लाल गौतम, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक सोना बाई, पूर्व विधायक दशरथ सिंह, सुधीर सिंह, अनवर उस्ताद, अजय लाल, सुमेश चौरसिया, भरत यादव, आलोक अहिरवार, प्यारेलाल भारती, चंद्रकांत पुराणिक, विद्यासागर पांडे, हेमंत छाबड़ा, शंकर लाल राय, नरेंद्र व्यास, बद्री पटेल, गोपाल ठाकुर, राजेंद्र पटेल, हाकम सिंह, राजकुमार जैन, अखिलेश हजारी, रूपेश सेन, कूके यादव,वीरेश सेठ, देवेश सेठ, जमुना जैन, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, महेंद्र जैन, राजेश पांडे, दमोह के पार्षद गण पत्रकार गण, समाजसेवी, कवि, लेखक, साहित्यकार, डॉक्टर, युवा मिलन समारोह में पहुंचे और अपनी शुभकामनाएं दी।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन