Let’s travel together.
nagar parisad bareli

नशे के विरुद्ध पुलिस का हैलो जिंदगी अभियान जारी

0 97

-परसतराई में चला जागरूकता अभियान

सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर

रायपुर पुलिस का नशे के विरुद्ध हैलो जिंदगी अभियान इन दिनों जोर शोर से जिलेभर में जारी है गुरुवार को परसतराई सहित विभन्न गांवों में पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध लोगो को जागरूक किया।
नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिन्दगी’’ के तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू श्रीमती चंचल तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू सुश्री ललिता मेहर द्वारा

राजकुमार कॉलेज एवं ग्राम खरोरा स्थित अमीटी यूनिवर्सिटी, कबीर नगर में हायर सेकण्डरी स्कूल हीरापुर, गुढ़ियारी में विनियम स्कूल गोंदवारा, अभनपुर में ग्राम परसदा हायर सेकण्डरी स्कूल, उरला में सामुदायिक भवन, मौदहपारा में दुर्गा कॉलेज, खम्हारडीह में कल्याण पब्लिक स्कूल, तेलीबांधा में रविग्राम, गोबरानयापारा में ग्राम कुर्रा स्थित माध्यमिक शाला, खमतराई में डब्ल्यू.आर.एस. मार्केट एवं धरसींवा के ग्राम परसतरई में रायपुर पुलिस अधिकरियो कर्मचारियों व समाज सेवी संगठनों एवं छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ आयोजित किया गया
इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक किया गया साथ ही ‘‘हैलो जिंदगी’’ अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टी-शर्ट, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरित किये गये तथा मकानों के बाहर एवं आटो में पोस्टर/स्टीकर लगाने के साथ ही नुक्कड़, नृत्य व सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया गया।


नशे के विरुद्ध समुचित प्रचार प्रसार
नशे के विरुद्ध इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है तथा जागरूकता हेतु तैयार की गई वाहनो को रायपुर के मुख्य स्थानों से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों में घुमाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
स्वाधीनता दिवस तक चलेगा अभियान
रायपुर पुलिस का यह अभियान आगामी 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस तक लगातार जारी रहेगा।

आबकारी के अब तक 27 प्रकरण 30 की हुई गिरफ्तारी
हैलो जिन्दगी’’ जन जागरूकता अभियान के दौरान अब तक रायपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 27 प्रकरणों में अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करते 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1013 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब एवं 04 नग दोपहिया वाहन जप्त की गई तथा नारकोटिक्स एक्ट के 02 प्रकरणों में गांजा तस्कारी/बिक्री करते 01 महिला आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 किलो 300 ग्राम गांजा, 01 नग पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811