सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
रविवार को राजमार्ग 44 सिलवानी उदयपुरा के बुड़का नाले के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई वही 5 घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी के वार्ड 3 नूरपुरा से करेली बारात में शामिल होने जा रही जीप बुड़का नाले के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में सवार आदिल पिता हाफिज उम्र 24 साल, समीम बी पति इरशाद उम्र 35 साल, रानी पिता इमरान 20 साल, बिशरा पिता शादाब 18 साल, इलमा पिता मुमताज उम्र 11 साल, समरीन पिता इरफान उम्र 20 साल घायल हो गए। वही हिबरान उम्र 4 साल की मृत्यु हो गई। घायलो को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रैफर कर दिया गया।