बुरहानपुर। जिले के नेपानगर क्षेत्र में हिंसक वन्यजीवों की मानव बस्तियों के आसपास मौजूदगी लंबे समय से बनी हुई है। कभी बाघ तो कभी तेंदुआ देखा जा रहा है। गुरुवार को चांदनी मार्ग में फिर तेंदुए के नजर आने से क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। नेपानगर रेंजर पराग गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुआ नजर आने के बाद चांदनी सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है, कि कोई भी व्यक्ति इस मार्ग में अकेले आवागमन नहीं करे। आवागमन के समय पूरी सावधानी रखें। इसके साथ ही विभाग ने कर्मचारियों की टीम तैनात की है, जो तेंदुए की निगरानी कर रही है।
तेंदुए की मुख्य मार्ग में चहल कदमी का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो बुधवार को डायल हंड्रेड में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बनाया था। इस मार्ग से जाते समय अचानक तेंदुआ उनके सामने सड़क पर आ गया था। जिसके बाद उन्होंने वाहन को एक जगह रोक दिया था।
इन गांवों में भी रहा है आंतक
तेंदुओं का आतंक नेपानगर क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में रहा है। इससे पहले उमरदा गांव के कुएं में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी, जबकि एक को रेस्क्यू किया गया था। इसके अलावा सोनुद, डाबियाखेड़ा, हैदरपुर, नेपानगर के पांधार, सीवल मार्ग, बीड़, मनोज टाकीज और नेपा मिल से लगे क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी रही है। तेंदुओं ने कई गोवंशी के साथ कुछ माह पहले एक किसान का भी शिकार किया था। वह खेत की रखवाली के लिए गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.