Let’s travel together.

रिसाव के बाद 25.98 हेक्टेयर भराव क्षेत्र वाला पौड़ी जैतगढ़ तालाब की बह गई मेढ़ :9 दिन पहले भी फूटा था एक तालाब

0 300

 

जिले में अभी तक 324.2 मिमी वर्षा दर्ज

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम जैतगढ़ के निकट पौड़ी जैतगढ़ जलाशय मंगलवार की सुबह फूट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25.98 हेक्टेयर भराव क्षेत्र और लगभग 203 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाला यह तालाब लघु परियोजना के अंतर्गत शामिल है जो करीब 10 वर्ष पूर्व बनाया गया था जिससे ग्रामीण और कृषक लाभान्वित हो सके पर गुणवत्ता में कमी के कारण भी इसका फूटना बताया जा रहा है ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि पूर्व में सूचित किया था कि लीकेज है पर ध्यान नहीं दिया गया।

हालांकि तालाब में रिसाव सोमवार को ही दिखाई देने लगा था जिसकी जानकारी लोगों ने दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन वहां मौजूद रहा,आस पास के ग्रामीणों और मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया जिससे जन हानि नहीं हुई, पर घरों में पानी भर गया, रखा अनाज और खेतों में लगाई गई फसल नष्ट हो गई जिससे आर्थिक नुकसान हुआ।कुछ कच्चे मकानों के गिरने के समाचार भी सामने आए।मंगलवार दोपहर तक जल स्तर कम हुआ पर अधिकांश जगह कीचड़ और दलदल दिखाई देता रहा।

विदित है कि 17 जुलाई को इसी तहसील के सांगा के पास वन विभाग अंतर्गत एक तालाब फूटने के समाचार सामने आए थे जिसके बारे में यह जानकारी भी सामने आई थी कि ग्रामीणों ने पहले ही सूचित किया था कि तालाब में रिसाव है पर ध्यान नहीं दिया गया और लापरवाही के कारण पानी बह गया जिससे आने वाले समय में ग्रामीण, कृषक, मवेशी,जंगल के जीव जंतुओं के लिए परेशानी हो सकती है।

जिले में अभी तक 324.2 मिमी वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 324.2 मि.मी. अर्थात 12.7 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 36 मि.मी. अर्थात 1.4 इंच कम है। इसी अवधि में गत वर्ष 360.2 मि.मी. अर्थात 14.1 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा जबेरा में 429 मि.मी. दर्ज की गई है। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 387 मि.मी., हटा में 255 मि.मी., जबेरा में 429 मि.मी., पथरिया 286 मि.मी., तेंदूखेड़ा में 372.8 मि.मी., बटियागढ़ 210 मि.मी. तथा पटेरा में 314 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कल शाम तेंदूखेड़ा में तारादेही के पास पौड़ी जलाशय से लीकेज की खबर मिली थी, जिस पर तत्काल प्रभाव से एस.डी.एम., थाना प्रभारी और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन वहां पर गए क्योंकि पानी के रिसाव को रोका जाना संभव नहीं था, उसका आकलन किया गया सबसे पहले वहां के आस-पास के गांव जो डूब क्षेत्र में आ सकते थे, उनको एसडीआरएफ, पुलिस और रेवेन्यू की टीम के माध्यम से रात में ही खाली करा दिया गया था। उन्होंने बताया जलाशय प्रातः लगभग 5 बजे टूटा था, जिसमें किसी भी प्रकार से पशुधन एवं जनहानि नहीं हुई है, खेतों में फसलों का कुछ नुकसान हुआ है और कुछ मकानों में पानी भरा है जिसका सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधानों के अनुसार उसका मुआवजा भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग एवं विद्युत विभाग की टीम वहीं पर है। लोगों को अनाज वितरित किया गया है और जब तक लोग स्वयं खाना नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें पका हुआ खाना भी दिया जा रहा है।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल रात में ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, जयजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस संबंध में एसडीएम अविनाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह गांव पर पहुंचे, गांव खाली करा लिया गया था, जलाशय का रिसाव बढ़ता गया। उन्होंने बताया मकानों एवं फसलों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है, प्रभावित परिवारों को भोजन दिया जा रहा है और इन परिवारों को राशन भी मुहैया कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811