Let’s travel together.

पौधारोपण कार्यों में भ्रष्टाचार जिन्होंने काम नहीं किया उनके खाते में कर दिया भुगतान

31

 इंदौर। बरसात में जंगल में हरियाली के लिए महू वनक्षेत्र में पौधारोपण होना था। फरवरी से अप्रैल के बीच पौधारोपण से जुड़े कार्य किए गए, जिसमें गड्ढे खुदाई, मिट्टी-खाद सप्लाई और मजदूरी शामिल है। बिल-वाउचर का भुगतान इंदौर वनमंडल ने किया। अब पौधारोपण कार्यों से जुड़े भुगतान को लेकर आर्थिक अनियमितता सामने आई है। कई ऐसे मजदूरों को भुगतान करना पाया गया है, जिन्होंने कोई कार्य नहीं किया है। कुछ मजदूरों के नाम तो इंदौर-महू दोनों तरफ काम करने में शामिल हैं। मामले में डीएफओ नरेंद्र पंडवा को शिकायत हुई है। जांचकर्ता ने जांच की मांग उठाई है।

मानसून सत्र से पहले वन विभाग पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदवाता है। मजदूरों के माध्यम से खोदे जाने वाले गड्ढों को लेकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शिकायत में कहा गया है कि फरवरी से अप्रैल माह तक किए गए कार्यों में भारी गड़बडी कर भ्रष्टाचार हुआ है। भुगतान में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि जिन मजदूरों ने काम नहीं किया है, उनके खातों में भुगतान हुआ है। यहां तक कि कुछ मजदूरों को महू और इंदौर में पौधारोपण कार्य करना बताया है।

इंदौर एसडीओ को सौंपी जाएगी जांच

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पौधारोपण कार्यों में ग्रामीण व वन समिति के माध्यम से मजदूरों की मदद ली जाती है। नियमानुसार जिस वनक्षेत्र में कार्य किया जाना है, वहां रहने वाले ग्रामीणों को कार्य से जोड़ना है। मजूदरों के भुगतान में अनियमितता मिली है। सूत्रों के मुताबिक, शिकायत होने के बाद कुछ जिम्मेदारों ने बिल-वाउचर बदल दिए हैं। यही वजह है कि दस्तावेजों को छिपाया जा रहा है। डीएफओ नरेंद्र पंडवा का कहना है कि मामले मेंं इंदौर एसडीओ से जांच करवाई जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811