Let’s travel together.
nagar parisad bareli

41 हितग्राहियों की पूरी निकल गई राशि, फिर भी अधूरे पड़े हैं मकान

0 400

-पीएम आवास पूर्ण नही करने पर पंचायत ने हितग्राहियों के अधूरे पड़े मकानों पर पूर्ण करने की लिखकर दी चेतावनी

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की Exclusive रिपोर्ट ।
सांची जनपद के अंतर्गत आने वाले शाहपुर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीवार लेखन के माध्यम से अधूरे पड़े आवासों को पूर्ण करने की चेतावनी दी गई। शाहपुर पंचायत की सरपंच रेखा टीकाराम पाल व सचिव लीलाकिशन अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सांची के दिशा निर्देशन में पंचायत के गांव खेरुआ टोला में गुरुवार को रोजगार सहायक दिनेश कुमार ने दीवार लेखन के माध्यम से जिन हितग्राहियों ने पीएम आवास पूर्ण नही करें हैं। उनको अधूरे पड़े आवासों को पूर्ण करने की चेतावनी दी गई है कि आवास पूर्ण कर लें अन्यथा राशि की वसूली की जाएगी।

41 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास पड़े हुए हैं अधूरे–सांची जनपद की शाहपुर ग्राम पंचायत में 41 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। योजना के माध्यम से हितग्राहियों को एक लाख पैंतीस हज़ार रुपए की राशि आवास बनाने के लिए दी जाती है। पंचायत क्षेत्र के सभी पीएम आवास हितग्राहियों को तीन किस्तों में एक लाख पांच हज़ार रुपए की राशि दी जा चुकी है।

लेकिन हितग्राहियों ने आवास पूर्ण नही करें हैं। इसी बात को लेकर सांची जनपद ने कार्रवाई करने हेतू हितग्राहियों के पीएम आवास पर दीवार लेखन के द्वारा आवास पूर्ण करने की चेतावनी दी है कि आवास पूर्ण करें। नही तो राशि की वसूली की जाएगी। वहीं 15 दिन पूर्व जिले से अधिकारियों के दल ने गांव का दौरा भी किया था। जिसमें ठेकेदार संजय शाक्या को आवास पूर्ण नही करने पर एफआईआर के सम्बंध में पंचनामा बनाकर अधूरे पड़े मकान पूरे करने का बोला गया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने आवास पूर्ण नही किए हैं। उक्त ठेकेदार ने पीएम आवास के लगभग आधा दर्जन हितग्राहियों से पूरी राशि पहले ही लेकर मकान बनाने का बोला था। लेकिन ठेकेदार द्वारा मकान अधूरे ही छोड़ दीए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811