सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
होली, धुलेंडी और मुस्लिम समाज के पर्व को देखते हुए सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा, एसडीओपी आदित्य भावसार के मार्गदर्शन में गुरुवार को दीवानगंज क्षेत्र में दीवानगंज चौकी पुलिस का फ्लैग मार्च चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे के नेतृत्व में निकाला गया है। फ्लैग मार्च दीवानगंज चौकी से प्रारंभ हुआ जो दीवानगंज चौकी क्षेत्रों में दीवानगंज, अम्बाड़ी, सेमरा, जमुनिया, नरखेड़ा, सरार आदि से क्षेत्र में निकाला गया।आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील भी की है कि सभी लोग अपने-अपने त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस दौरान चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल अजय, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक जितेंद्र शर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक अतुल, आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक सूरज वर्मा, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव, बीजेपी सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश लोधी मौजूद रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post