गैरतगंज/रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के ग्राम बम्होरी गोदड निवासी हरिशंकर कोरी की 14 वर्षीय बेटी 20 फरवरी से लापता है जिसका आज तक पता नही चल पाया हे। पेशे से मजदूर हरिशंकर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी गैरतगंज पुलिस थाने में दर्ज कराई है।जिसमे उसने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर बेटी को भला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार फरियादी हरीशंकर पिता राजाराम कोरी उम्र 35 साल निवासी बम्होरी गोदड़ ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया में ग्राम बम्होरी गोदड़ रहता हूँ मेहनत मजदूरी करता हूँ। मेरी पत्नी खत्म हो गयी है मैं अपने 5 बच्चो की देखभाल अकेले करता हूँ। कल दिनांक 20/02/2022 के रात्री 11,12 बजे मे अपने खेत से आया तो देखा कि लड़कीरोशनी कोरी उम्र 14 साल घर पर नहीं मिली बाकी सब बच्चे सो रहे थे आस-पास तलाश किया नहीं मिली मेरी लड़की बिना बताये कहीं चली गई है जिसकी तलाश आस पास रिश्तेदारों मे किय कहीं कोई पता नहीं चला है। जो अपने साथ मोबाइल गई है जिसका मोबाइल नंबर 7828745876 है मुझे संदेह है मेरे पड़ोस का अभिषेक रंजक पिता रामनाथ रजक मेरी लड़की को बहला कर अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे।