Let’s travel together.

शिलापूजन संकल्प यात्रा का राठौर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

0 56

 

सांवरिया सेठ के पवित्र धाम से शुरू हुई शिला पूजन संकल्प यात्रा 155 स्थानों से होते हुए रायसेन पहुंची

सी एल गौर रायसेन

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के उज्जैन में बनने जा रहे राठौर तीर्थ स्थल के लिए शिला पूजन संकल्प यात्रा मंगलवार को रायसेन पहुंची जहां भोपाल मार्ग पर संकल्प यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया इसके पश्चात यात्रा ढोल धमाकों के साथ जयकारे लगाते हुए भोपाल रोड होते हुए सागर भोपाल चौराहा सागर रोड होकर यशवंत गार्डन पहुंची जहां बड़ी संख्या में राठौर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शिला पूजन संकल्प यात्रा सांवरिया सेठ पवित्र धाम से प्रारंभ हुई है जो अभी तक 155 स्थानों से होते हुए मंगलवार को रायसेन पहुंची जहां राठौर समाज के सामाजिक बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर संकल्प यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया एवं यात्रा में साथ चल रहे सामाजिक बंधुओं का भी पुष्पहार से एवं पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए उनकी अगवानी की गई। ज्ञात हो कि उज्जैनी नगरी के समीप एक बहुत बड़े राठौर तीर्थ स्थल का निर्माण होने जा रहा है,जिसमे विशाल मानव मंदिर,आनन्द आश्रम,अस्पताल, ओर भी अन्य सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जावेगा,जो पूरे भारत वर्ष के राठौर समाज के लिये गर्व की बात है,जिसको पूर्ण रूप देने व प्रचार प्रसार हेतु राठौर तीर्थ धाम समिति द्वारा एक शिलापूजन रथ साथ चल रहा है यशवंत गार्डन मैं शीला पूजन का कार्यक्रम रखा जिसमें रायसेन राठौर क्षत्रिय समाज के सामाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं दान स्वरूप राशि अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार सामाजिक बंधुओं द्वारा समिति को भेंट की गई।

राठौर तीर्थ में यह बिंदु प्रमुखता से रहेंगे शामिल

मध्य प्रदेश की जय महाकाल की नगरी उज्जैन के पास बनने जा रहे राठोर तीर्थ स्थल के लिए राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा प्रमुख बिंदु शामिल किए गए हैं जिसके तहत 150 विस्तर का चिकित्सा एवं शोध केंद्र बनेगा विवाह के लिए 100 कमरों का हॉस्टल बनेगा जिसमें आदमी की लाईब्रेरी, कंप्यूटर लैब भी होगी इसके अलावा 50 कमरों का आनंद आश्रम जहां सर्जन मनोरंजन व अध्यात्म उन्नति के लिए आनंद वातावरण तैयार किया जाएगा, इसके अलावा राठौर समाज संस्कृति का विशाल संग्रहालय भी बनाया जाएगा जहां अतिरिक्त सामाजिक धरोहर अदाओं पदम श्री पदम विभूषण व्यक्तित्व के संगीत राजनीति व समाज सेवा में उल्लेखनीय व्यक्तियों की आकृति का परिचय भी होगा इसके साथ ही एक महामानव मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा जहां राठौर समाज के कुलदेवता के भी मंदिरों को स्थापित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, समाजसेवी नीलम चंद राठौर, सूर्या राठौर, मनोज राठौर, राहुल राठौर, शिवजीत राठौर, दीपक राठौर, विजय सिंह राठौर, संतोष राठौर सहित राठौर क्षत्रिय समाज के अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित सामाजिक बंधु कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भदभदा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट से एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु     |     रायसेन किले की पहाड़ी के रास्ते पर फिर तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार, मौके पर मिले पगमार्क     |     अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक     |     मोजमपुरा की वन भूमि पर अवेध निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही     |     बेगमगंज में पिछले छेह दिनों से पेयजल को लेकर हाहाकार,नगरपालिका परिषद की उदासीनता और प्रशासन की लापरवाही बनी जलसंकट का कारण     |     उत्कृष्ट विद्यालय का खेल मैदान बचाने के लिए एसडीएम को फिर दिया गया ज्ञापन     |     लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियां शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण     |     खबर का असर:: चिकलोद रेंज के मोजामपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंचा वन अमला     |     जयप्रकाश चिकित्सालय में चल रहे ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में अब तक अठारह सौ से अधिक लोगों की हुई जांच     |     बालमपुर में भीषण पेयजल संकट,एक किमी दूर से ला रहे ग्रामीण पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811