Let’s travel together.

पटवारी भर्ती परीक्षा की टापर के नाम से डाला 15 लाख रुपये देने का वीडियो थाने में शिकायत

40

 पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर इंटनरेट मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अभी तेज है, इस बीच किसी युवती ने इंटरनेट मीडिया पर पटवारी परीक्षा की टापर मुरैना की मधुलता गढ़वाल के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें 15 लाख रुपये देकर परीक्षा में पास होने की बात कही जा रही है।

वीडियो वहुप्रसारित होने के बाद मधुलता ने सबलगढ़ थाने में आवेदन देकर कहा कि वीडियो मेरा नहीं है, किसी और युवती ने उसके नाम से बनाया है, उसमें कही जा रही बातें गलत व झूठी हैं। मधुलता ने वीडियो बनाने वाली युवती पर कार्रवाई की मांग की है।

मुरैना के सबलगढ़ के खार नाले पर रहने वाली मधुलता पुत्री पतिराम गढ़वाल का नाम पटवारी भर्ती परीक्षा की टाप 10 की सूची में छठे नंबर पर है। इस भर्ती पर शुरू हुए हंगामे के बीच सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो गया। वीडियो में एक युवती खुद को मधुलता बताते कह रही है कि उसने पढ़ाई की, लेकिन अच्छे नंबर से नौकरी मिलने के लिए उसे आफर मिला।

यह आफर उसके पिता ने स्वीकार कर लिया और 15 लाख रुपये दे दिए। यह युवती आगे कह रही है कि ऐसा आफर किसी को भी मिलता तो वो ले लेता, लेकिन अब परीक्षा को निरस्त नहीं कीजिए, भले ही हमें नौकरी न दीजिए, लेकिन अन्य युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कीजिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811