भोपाल।सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में को प्राप्त हुई, कि थाना मिसरोद के अंतर्गत इंडस टाउन कॉलोनी के पीछे एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल भोपाल जिले के मिसरोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-100 स्टाफ आरक्षक धरमदेव यादव एवं पायलट सुजन विश्वकर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खंभा नंबर 819/11 इंडस टाउन कॉलोनी के पीछे चलती ट्रेन से पटरी पर गिरकर घायल हुए सतीश विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सतलापुर मंडीदीप को डायल -112/100 पुलिस स्टाफ ने पटरी से कंधे पर उठाकर लेकर आए एवं एफ आर व्ही वाहन से अस्पताल के लिए रवाना हुए रास्ते मे चिकित्सा वाहन मिल जाने से घायल युवक को एम्स अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ घायल का उपचार किया जा रहा है। डायल -112/100 जवानों की तत्परता से घायल युवक को समय पर उपचार मिला।