शिकायत के बाद भी नहीं सुनते विधुतकर्मी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कुल्हाड़ीया के ग्रामवासी बिजली के कर्मचारियों से खासे परेशान हो रहे हैं इस समय बारिश का मौसम है तो भी बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
कुल्हाड़ीया निवासी हेमेंद्र तिवारी ने कहा कि मेरे घर के समीप लगे ट्रांसफार्मर पर गुरुवार को रात मैं केवल जलकर मेरे लोहे की बाउंड्री वाल पर गिर गई गनीमत रही कि रात के समय किसी बालक या हमने आकर बाउंड्री वाल का गेट नहीं खोला नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता इससे पहले भी मैंने बिजली के कर्मचारियों से कहा है कि ट्रांसफार्मर से केवल बार-बार जलकर मेरे बाउंड्री वॉल पर गिर जाती है इसके बाद भी कर्मचारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया हर कभी केवल जल का टूट जाने से मैं परेशान हो रहा हूं किसी दिन अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा मैंने कई बार कर्मचारियों से केवल सही करने का कहा है मगर केवल सही नहीं की जा रही है पुरानी केवल को ही जोड़कर कर्मचारी चले जाते हैं जब केवल पर लोड पड़ता है तो केवल फिर जल जाती है कुल्हाड़ीया पर रखा ट्रांसफार्मर के नंगे तार जमीन से 2 फीट की ऊंचाई पर लगे हुए हैं ट्रांसफार्मर के आसपास हरे भरे पेड़ भी लगे हुए हैं इन पेड़ों को खाने के लिए आवारा पशु हमेशा ट्रांसफार्मर के आसपास भटकते रहते हैं किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है ट्रांसफार्मर के पास ही छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं