द कश्मीर फाइल्स देखने जाऊंगा-लक्ष्मण सिंह
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा सियासत के गलियारे में भी है। भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा शासित कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है। फिल्म को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच रह-रह कर शब्दों के बाण भी चल रहे हैं। इस बीच अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि वो यह फिल्म देखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी कश्मीरी पंडित हैं।
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में लक्ष्मण सिंह ने कहा, ‘मेरी पत्नी रूबीना कश्मीरी पंडित है। उसके परिवार के साथ भी वहां जुल्म और अत्याचार हुआ है। मैं परिवार के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने जाऊंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें देखना है, वह देखें। मेरी पार्टी ने कोई लाइन जारी नहीं की है।