यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
नर्मदा भक्ति पंथ परिवार की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य दीदी रत्नमणि द्विवेदी ने ग्राम जामगढ़ से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नर्मदा भक्ति पंथ परिवार सुरक्षित एवं संरक्षित 11000 वृक्षों का रोपण इस वर्ष करेगा इस अभियान मैं परिवार के सभी सदस्य नर्मदा तट एवं जलाशयों के किनारे पर फलदार वृक्षों का रोपण करेंगे ।
वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण का दायित्व भी हम सभी का है वृक्ष लगाकर भूल जाने से हमें जीव की हत्या करते हैं इतना पाप लगता है वृक्षारोपण करने के बाद उनका संरक्षण का संकल्प भी हमें लेना होगा ।
साथ ही उन्होंने जामगढ़ में स्थित संस्कृत विद्यालय में जाकर वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों से चर्चा की एवं उन सभी को शैक्षणिक सामग्रियां वितरित की उन्होंने वर्तमान में प्रधानाचार्य एवं संस्कृत विद्यालय के संचालक शेष नारायण आचार्य जी ने नर्मदा भक्ति पंथ परिवार एवं अध्यक्ष रत्न मणि द्विवेदी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नर्मदा भक्ति परिवार के सदस्य घनश्याम रघुवंशी राम मोहन शर्मा संतोष शर्मा कमल याग्यवल्य और ग्रामीण जन उपस्थित रहे