Let’s travel together.

सीएम की मां बिंदेश्वरी के नाम पर बने उद्यान का किया लोकार्पण मां को याद कर मुख्यमंत्री हुए भावुक

30

बालोद। जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदा (ट) में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी माता बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर बने उद्यान का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही मां बिंदेश्वरी की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं उद्यान में ही सीएम बघेल ने चंदन का पौधा रोपित किया।

कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की कामना की। सीएम भूपेश के आगमन पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नेताओं ने बघेल का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के चैलचित्र की पूजा अर्चना कर मंच में पहुचे, जहां सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

मंच पर महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियाँ, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरे, जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष जागृत सोनकर, क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश साहू, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव मौजूद रहे।

माया की याद में भावुक हुए सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद की मांग पर बिंदेश्वरी उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं उद्यान में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये औऱ खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा के उन्नयन की घोषणा की।

अपने संबोधन के पूर्व सीएम बघेल भावुक नजर आये। अपनी मां की याद में उनका गला भर आया। कुछ देर मंच में खामोश रहे और संबोधन देने मना करते नजर आये। लेकिन कार्यक्रम में पहुंची भीड़ उन्हें सुनना चाहती थी। लोगों के आग्रह पर सीएम बघेल में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ हमेशा कहती थी गरीब किसान सबकी सेवा करनी है। वही मंच के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलते है। पूर्व की रमन सरकार सिर्फ कमीशनखोरी की सरकार थी। पहले के छत्तीसगढ़ और आज के छत्तीसगढ़ में काफी अंतर है।

सेल्फी लेने दिखा क्रेज

भूपेश बघेल युवाओं, बच्चों में बेहद ही लोकप्रिय है। पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं, बच्चो एवं गांव के ग्रामीणों में सीएम भूपेश बघेल के साथ सेल्फी लेने का क्रेज दिखा। और लोकप्रिय व चहेते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सेल्फी खिंचवाते नजर आए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811