यशवंत सराठे बरेली रायसेन
सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री हीरालाल श्रीवास ने वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष श्री एन पी शेरहा के प्रथम कार्यकाल की भव्य सफलता पर बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्त किया है प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यशवंत सराठे संरक्षक श्रीमती सविता जमना सेन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रायसेन मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शारदा प्रसाद सराठे प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना,रमेश सराठे,रामकिशन सराठे,सेवकराम सराठे,तुलसीराम सराठे,हकम सराठे,राजेन्द्र सराठे ध
घनश्यम सराठे,जगदीश सेन,राजेश सेन,आदि ने शेरहा के कार्यकाल की सराहना करते हुए पुनः जिलाध्यक्ष चयन होने में महती भूमिका का निर्वाह करते हुए समर्थन किया है प्रदेश अध्यक्ष श्री हीरालाल श्रीवास ने शेरहा की नियुक्ति करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने एवं समाज को गति प्रदान करने में साथ ही समाज को जोड़ने एवं विकास करने मैं श्री शेरहा ने उत्तम कार्य किए हैं श्री शेरहा के पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश महामंत्री गोपाल सराठे प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मंजू सराठे भोपाल नगर अध्यक्ष श्री ज्ञान श्रीवास रायसेन जिले से डॉक्टर लक्ष्मीनारायण सराठे श्री बाल किशन सराठे रविन्द्र यगिक दिनेश यगिक कल्याण सेन धर्म सेन अवंती सेन राकेश सराठे ओबेदल्लगंज पार्षद प्रमोद सेन माधव सराठे मोहन सराठे बबलू भैया सुनील सराठे मंडीदीप द्वारका प्रसाद जी मालवीय जी महेंद्र उमरे विजय सिंह मिस्टर भैया हाकम सराठे रमेश सराठे दिनेश सेन अशोक सराठे बरेली श्री सुरेश सेन रामकृष्ण सराठे धर्मेश सराठे सिलवानी घनश्याम सराठे देवरी राजा बाबू सेन शुभम सेन बेगमगंज आशीष श्रीवास गोहरगंज राजीव सेन गैरतगंज सिलवानी महेश सराठे देवनगर श्रीमती उषा सराठे सांची श्रीमती शांति सेन चिकलोद एवं रायसेन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एवं समाज जनों ने शुभ कामना के साथ बधाई दी शेरहा ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया है साथ ही कहा है कि हमारी कार्यकारिणी मैं संतोषजनक कार्य करने वाले साथियों के कार्यकाल को बढ़ाया है समन्वय के साथ आगे और गति प्रदान की जावेगी मैं समाज बंधुओं के प्रति आभारी हूं