Let’s travel together.

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा 18वॉ अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव “शिवसंभवम”का आयोजन

0 36

हेमेंद्रनाथ तिवारी उज्जैन

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति इस वर्ष प्रतिवर्षानुसार 18वॉ अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव “शिवसंभवम”का आयोजन किया जा रहा हें।श्रावण महोत्सव में नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य से नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना में देश भर से प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
श्री महाकालेश्वनर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि दिनांक 08 जुलाई से शुरू होने वाले 18वॉ अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव “शिवसंभवम” 2023 का आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित ‍त्रिवेणी कला एवं पुरातत्वव संग्रहालय सभागृह, जयसिं‍ह पुरा उज्जैन में शाम 7 बजे किया जाएगा।
कला साधकों के इस प्रस्तुति समागम के प्रथम शनिवार को नई दिल्ली की सुश्री कुमुद दीवान का शास्त्रीय गायन, वाराणसी के शुभ महाराज का एकल तबला वादन व उज्जैन की सुश्री हीना वासेन की कथक नृत्य की प्रस्तुातियॉ शामिल हैं।
कलाकारों का परिचय –
डॉ.कुमुद दीवान- देश की ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत की कलाकारा हैं और बनारस एवं गया अंग की ठुमरी की प्रख्यात गायिका हैं। आप पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की शिष्या हैं जो बनारस ठुमरी के विख्यात कलाकार हैं। डॉ.कुमुद दीवान केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी सम्मान (ठुमरी गायन) २०२१ से सम्मानित हैं। आप AIR की A ग्रेड कलाकारा होने के साथ ही ICCR की प्रतिष्ठित एवं स्थापित श्रेणी की कलाकारा भी हैं। आप संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की उत्कृष्ट श्रेणी की गायिका हैं। आपने अंतर्राष्ट्रीय मंचों में अंतर्गत लंदन नेहरू सेंटर, अमेरिका, श्री लंका, लैटिन अमेरिका, कॅरीबीयन के देशों में भी प्रस्तुति दी है।

शुभ महाराज– बनारस घराने के पद्मविभूषण पं. किशन महाराज के पौत्र एवं शिष्य हैं | आपने कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को सम्मोहित किया है | आपको SNA उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है |

हीना वासेन- अंतर्राष्ट्रीय कथक गुरु पं. कृष्ण मोहन महाराज की शिष्या हैं । आपने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कथक केंद्र, दिल्ली से पांच वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा प्राप्त किया है | इसके अलावा आपने खैरागढ यूनिवर्सिटी से M.A., यूजीएसी नेट क्वालिफाइड किया है । हीना वासेन दिल्ली दूरदर्शन की ग्रेडेड आर्टिस्ट व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की इंपैनल्ड आर्टिस्ट है। हीना राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति दे चुकी है जैसे ऑस्ट्रेलिया, चाइना, साउथ अमेरिका आदि शामिल है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811