बुधवार की देर शाम बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम देते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। सीनियर चयन समिति ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का चयन किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
15 सदस्यों का चयन
इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर के तौर ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। सीनियर पुरुष चयन समिति ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा, अमेरिका में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का चयन किया। इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई है। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया।
भारत की T20 टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.