गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
सेवा भारती में सेवाभारती अध्यक्ष डा रामवीर सिंह रघुवंशी जी के पोते एंव डॉक्टर राहुल एंव जूली के पुत्र रुद्रांश का जन्मदिन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन के शुभ अवसर पर डाक्टर साहब की अम्मा ने भी उपस्थित रहकर अपने परपोते को आशीर्वाद दिया। सेवाभारती सदस्य एंव मित्रगण द्वारा दूरदराज ग्रामीण क्षैत्र से अपने परिजनो का इलाज कराने आये बंधुबाधव को भोजन ,मिष्ठान वितरित कर सेवाभारती मे सेवादिवस के रूप मे मनाया। सेवाभारती परिवार की ओर जन्म दिन पर इस पुण्य कार्य हेतु रघुवंशी परिवार के सभी सम्मानीय सदस्यगण को हार्दिक शुभकामनाये बधाईया एंव मित्रगण, सहयोगियो को आभार धन्यवाद। इस विशेष अवसर पर डॉक्टर भाटी ,डाॅ पुरुषोत्तम बुनकर, अखिलेश विजयवर्गीय ,आशीष सक्सेना, सुश्री रंजना शर्मा, भोलाशंकर जी , काशीराम जी उरैया,हरिओम श्रीवास्तव,राजेश चौहान,प्रदीप पाटोदी , मुन्नालाल यादव,रत्नाकर जी एंंव सेवाभारती के सभी सदस्यगण, डॉक्टर , अस्पताल के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।