Let’s travel together.

TODAY::राशिफल बुधवार 05 जुलाई 2023

0 39

मेष राशि -आपके  अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, लेकिन आप अनावश्यक व्यय को करने से बचें. आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप आज कार्य क्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं. आपका कोई मित्र यदि लंबे समय से आपसे नाराज चल रहा था, तो वह  आपसे बातचीत करने आ सकता है.

वृषभ राशि – दिन कुछ उलझने लेकर आने वाला है. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और यदि कुछ आर्थिक समस्याएं आपको लंबे समय से चल रही थी, उन्हें भी आज सुधार होगा. आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके घर में आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का आगमन हो सकता है, जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनकी आज यह इच्छा भी पूरी हो सकती है.

मिथुन राशि – दिन मेहनत के अनुसार लाभ दिलाने वाला रहेगा. आप आज अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे.  इसी आदत के कारण आपको कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोगो को आज चुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर अमल करेंगे, तभी वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं, लेकिन यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो अभी कुछ समय आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.

कर्क राशि -दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा.  आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या होगी और कुछ आर्थिक स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. आप  मनमर्जी से कार्य करेंगे. धन संबंधित समस्याएं आज आपको परेशान कर सकती हैं. कार्य क्षेत्र में आप महिला मित्रो से सावधान रहे, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है और परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिल सकती है.

सिंह राशि– दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपके बढ़ते खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे और सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. व्यवसाय से जुड़े मामलों में आपको सावधान रहना होगा. यदि आपको कोई निवेश संबंधी सलाह दे, तो  आप उस पर चलने से बचे और आपकी किसी कम को लेकर आज अपने परिजनों से बातचीत हो सकती है. व्यवसाय कर रहे लोगों ने यदि किसी को साझेदारी बनाया, तो वह उन्हें आज धोखा दे सकता है.

कन्या राशि – दिन आपके लिए प्रसंता दिलाने वाला रहने वाला है. आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके वह सब कुछ कर सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी. आपकी किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आज आपके घर पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय आप वाणी की मधुर का बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.

तुला राशि– किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा और आप शुरुआत से ही अच्छे लाभ की योजना बनाएंगे. कार्यक्षेत्र में आज आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है. आप आज कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में किसी गलत काम में हाथ डाल सकते हैं. आपको मेहनत के अनुसार लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. भाग्य के दृष्टिकोण से आज दिन कमजोर रहेगा

वृश्चिक राशि-दिन मिला जुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आज आपके कुछ नये विरोधी होंगे, जिनसे आपको बचना होगा और आपको अपने किसी काम के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी. धन संबंधित मामलों में मामलों में आज आप किसी से शत्रुता ना रखें और कोई खास निवेश आप कर सकते हैं. आपको आज परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार या सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.

धनु राशि -दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आप यदि अपनी किसी आदत को लेकर परेशान रहेंगे और जिसके कारण आपका दिन भी काफी समय व्यतीत करेंगे.  आपके मन में कुछ उलझने रहने के कारण  आपका दिन भी अस्त व्यस्त हो सकता है और आपके ऊपर मानसिक दवाव भी अधिक रहेगा. जीवनसाथी की सेहत में आज कुछ गिरावट रहने के कारण आपको बहुत  अधिक मेहनत करनी होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी.

मकर राशि – दिन सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा. आज आप अपनी कुछ आवश्यक वस्तुओं के खरीदारी कर सकते हैं और आपको संतान के संगति की और विशेष ध्यान देना होगा. यदि आज कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आप धैर्य बनाए रखें। नौकरी में कार्यरत लोगों को  अपने कामों में आ रही समस्याओं के लिए  अपने अधिकारियों से बातचीत करनी होगी और आपका कोई काम भी लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.

कुंभ राशि – दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाली रहेगा. आपके पास काम अधिक रहने के कारण आपको समझ में नहीं आएगा कि किसे पहले करु और किसे बाद में। आपकी किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिनसे आप अपनी बात शेयर ना करें।  आप कुछ घरेलू कामों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप अपने आवश्यक कार्य को कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है और लोगों से आज आप काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे.

मीन राशि – दिन कुछ खास रहने वाला है. आपके घर में किसी खास कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और बिजनेस कर रहे लोगों के दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगो को आज प्रमोशन मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में आज किसी काम में जल्दबाजी न दिखाए, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और आपको आज किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811