Let’s travel together.

गूगल मैप ने दिया धोखा!…तीन युवक नदी की तेज धार में बहे

60

झारखंड के गिरिडीह जिले में पानी के तेज बहाव में तीन युवक बह गए। घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नए पुल के पास की है। मामले में हैरान करने वाली जानकारी यह सामने आई कि हजारीबाग के तीनों युवक बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे और तीनों बाइक पर सवार थे। वापसी में वे गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे लेकिन गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ते दिखाए। ये लोग गलत दिशा में पुरानी पुल की तरफ बढ़ गए। यहां आते ही तीनों को रास्ता नहीं दिखा इसी क्रम में बड़ी घटना घट गई और तीन दोस्तों की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि हजारीबाग के तीन युवक- शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए। इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला। ऐसे में पानी का लेवल देखने के लिए पहले शंकर बाइक से उतरा और नदी में गया। शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए।

किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रही है। शंकर के मुताबिक जब वह पानी में गुम हो गया तो मनीष तथा आनंद ने उसे एक बार खोज लिया। तीनों एक स्थान पर मिले भी लेकिन पानी की तेज धारा ने फिर से दोनों को बहा दिया। उसने अपने दोनों दोस्तों को काफी खोजा पर पता नहीं चला। वह तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

हर्षोल्लास , देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडावंदन,परेड की सलामी ली     |     आर-सेटी), रायसेन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया     |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत की पहल से बम्होरी में तीन दिन से जारी आंदोलन समाप्त, बाजार पुनः खुला     |     77वां गणतंत्र दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया, मुख्य मंत्री के संदेश का हुआ वाचन     |     जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण     |     सतलापुर में कथित धर्मांतरण की कोशिश, पुलिसपहुंची, विहिप का हंगामा      |     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर राजोद मंडल में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न , समरसता भोज का हुआ आयोजन     |     हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस     |     रायसेन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया     |     कोतवाली रायसेन पुलिस ने महज 24 घंटे में VIP कॉलोनी एवं भारत विहार कॉलोनी की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811