Let’s travel together.
Ad

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दौरे को देखते हुए आवागमन में विशेष बदलाव

25

 शहडोल। प्रधानमंत्री दौरे को देखते हुए शहडोल से अनुपपुर हाईवे के रूट को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है। पुलिस विभाग ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रोड डायवर्ट किया गया है

बटुरा तिराहा डायवर्सन

अनूपपुर से गोहपारू ब्यौहारी और रीया की ओर जाने वाले वाहन इस तिराहे से बांई ओर जाने वाली सड़क पर डायवर्ट होकर गिरवा तिराहा होते हुए अपने स्थान पर जा सकेंगे, उन्हें बुढ़ार आने की आवश्यकता नहीं होगी। गोहपारू थाने के पास से जैतपुररीवा की तरफ से अनूपपुर जाने वाले वाहन इस मार्ग से डायवर्ट होकर गिरवा तिराहा एवं बहुरारिहा होते हुए अनूपपुर की ओर जा सकेंगे।

बगिया तिराहा डायवर्सन

उमरिया तरफ से आने वाले वाहन वायपास होकर जो अनूपपुर जाना चाहते हैं, यहां से बगिया तिराहा से सिंहपुर रोड होते हुए, सिंहपुर थाने से आगे 14 किमी बमुरा तिराहा से बायें थाना खैरहा बुढार, धनपुरी कॉलेज तिराहा होते हुए अनूपपुर जा सकेंगे। ऐसे वाहन जो शहडोल से अनूपपुर जाना चाहते हैं, वे भी बगिया तिराहा से सिंहपुर रोड होते हुए, सिंहपुर थाने से 14 किमी आगे बमुरा तिराहा से बाई ओर डायवर्ट होंगे।

धनपुरी कालेज तिराहा डायवर्सन

ऐसे वाहन जो अनूपपुर रो शहडोल उमरिया की ओर जाना चाहते हैं, वे धनुपरी कॉलेज तिराहा होकर खैरहा थाना बमुरा तिराहा से सिहपुर थाने के सामने से होते हुए एनएच 545 रोड से पोण्डा नाला होकर, बगिया तिराहा, नया बस स्टैंड बाणगंगा तिराहा होकर जा सकेंगे।

बमुरा तिराहा डायवर्सन

अनूपपुर से शहडोल शहडोल से अनूपपुर जाने वाले वाहन इस तिराहे से डायवर्ट हो पाएंगे। इसके अलावा जैतपुर से पकरिया के रास्ते बुढार की ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन जरवाही से रूगटा तिराहा होकर बुढार जाएंगे।

बसों का ऐसा होगा का रूट प्लान

अनूपपुर की ओर से आने वाली बसें रूंगटा तिराहा-अमलाई चौक- कालेज तिराहा खैरहा थाना- बमुरा तिराहा होते हुए सिंहपुर-बगिया तिराहा से लालपुर शहडोल पार्किंग स्थल में आएगी। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, एवं शहडोल की ब्यौहारी की तरफ से आने वाली बसे सीधे शहडोल आएगी इसके बाद सोहागपुर थाना के सामने बायपास रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाएगी। जबलपुर, डिंडोरी, मंडला की वह बसें जो पथखई घाट की तरफ से आएगी वें थाना सिंहपुर होते हुए शहडोल से कार्यक्रम स्थल की ओर जाएगी। उमरिया कटनी की बसें पाली शहडोल कार्यक्रम स्थल निर्धारित पार्किंग में आएंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811