रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के देवनगर में मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा नवनिर्मित देवनगर थाना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। जब भी असामाजिक तत्व, अपराधी लोगों के साथ अन्याय करते हैं, अत्याचार करते हैं तो लोग सबसे पहले न्याय की आशा लेकर थाने में आते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति और सौहाद्र बनाए रखने के लिए चौबीसों घण्टे काम करता है। आमजन को भी सदैव पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे कि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस के साथ लोगों का सकारात्मक सहयोग अपराधों को रोकने में बहुत कारगर होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शहवाल के नेतृत्व में पुलिस अमला शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा आवश्यकतानुसार नवीन थाना भवनों और पुलिस चौकियों का निर्माण कराया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले सलामतपुर में भी नवीन थाना भवन और सेण्डोरा में पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया गया। बरेली और सिलवानी में भी नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब, किसान, युवा सहित प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा रोजागर मेले और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण, स्ट्रीट वेण्डर योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, उज्जवला योजना सहित अनेकों योजनाओं का लाभ जरूरतमंद हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।