गरीब मजदूरों से काम कराने के बाद बिना पेमेंट किये भगाया,जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव मजदूरों की मदद में सामनें आये
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
-मजदूरी दिए बिना फेक्ट्री से भगाया मजदूरों को
-मसीहा बनकर पहुचे जिला पंचायत सदस्य ने कराया भुगतान
माहभर मेहनत मजदूरी की पसीना बहाया लेकिन बिना मजदूरी भुगतान किए ही ठेकेदार ओर कंपनी ने उन्हें फेक्ट्री से भगा दिया न खाने को कुछ था न वापसी का किराया बरसते पानी से बचने ओवर ब्रिज ही सहारा था तभी जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव मानो मजदूरों के लिए मसीहा बनकर पहुच गए फिर जो हुआ वो गरीब मजदूरों की दुआओं से जिला पंचायत सदस्य की झोली भर गया ।
ये पूरा मामला है धरसीवा कि चरोदा स्थित शिव रियल इस्पात का जहाँ काम करने वाले गरीब मजदूरों से लेबर ठेकेदार ने काम तो कराया लेक़ीन उन्हें उनकी मेहनत पसीने की कमाई का भुगतान नहीं किया और मंगलवार को बरसते पानी मे उन्हें फेक्ट्री से भगा दिया गरीब मजदूरों के पास न छत थी न जेब मे वापसी का किराया चरोदा होते निकली सिक्स लाइन के ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि हे भगवान किसी तरह हमें हमारे घर तक पहुचा दे तभी दोपहर के समय वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने सहज ही अपनी कार रोककर इन मजदूरों से पूंछ लिया क्या बात है यहां कैंसे बैठे हो आप लोग कोई परेसानी तो नहीं फिर क्या था बड़ी संख्या में मौजूद महिला श्रमिको के साथ पुरुष मजदूरों ने भी रोते बिलखते अपनी पीड़ा सुना डाली गरीब मजदूरों की पीड़ा सुनते ही जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने श्रम इंस्पेक्टर आरएस राजपूत को कॉल किया इसके बाद तमाम मजदूरों को लेकर शिव रियल इस्पात कंपनी चरोदा पहुचे 6 ग्घन्टे तक फेक्ट्री के सामने मजदूरों ने प्रदर्शन किया अंधेरा हो चुका था 6 ग्घन्टे चले प्रदर्शन के बाद अंततः कंपनी ओर लेबर ठेकेदार गरीब मजदूरों के पेमेंट को राजी हुए ।
लगभग 13 लाख रुपये था मजदूरों का
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने बताया कि जिन मजदूरों का पेमेंट नहीं दिया था उनमे पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिला मजदूर भी शामिल थी जिनका लगभग 13 लाख रुपये मजदूरी भुगतान रात तक वही रहकर कराया गया ज्यादातर गरीब मजदूर प्रदेश के दूरस्थ अंचल व पड़ोसी राज्य के गरीब परिवारों से थे।
खिले चेहरे दिल से दीं दुआएं
मसीहा बनकर पहुचे जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के प्रयास से जब इन गरिब मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान हुआ तो आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े हाथ जोड़कर गरीब मजदूरों ने जिला पंचायत सदस्य को दुआएं दी भगवान तुम्हारा भला करे आज तुम न आते तो पता नहीं हम कैंसे घर पहुचते कोई कह रहा था भगवान तुम्हे सदा सुखी रखे कुछ इस तरह गरीब मजदूरों ने राकेश यादव को दिल से दुआएं दीं।
ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा
इस संबन्ध में श्रम विभाग के अधिकारी आरएस राजपूत से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सूचना मिलने के बाद मजदूरों का भुगतान कराया गया है संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही है।