– क्षेत्र की बैंकों का निरीक्षण, ग्राहकों को दी समझाईश, बैंक अधिकारियों से की चर्चा -मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस चौकी दीवानगंज पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई यह बैठक शाम 5 बजे से लेकर 6बजे तक चली इस बैठक में चौकी प्रभारी एसआई बीरबल सिंह ने अपना परिचय दिया और ग्रामीणों से परिचय लिया एस आई बीरबल सिंह ने कहां की अगमी त्योहार सभी ग्रामीण आनंद से मनाएं बुराई एवं बदले के भाव लेकर त्योहारों को खराब ना करें सभी ग्रामवासी सद्भावना के साथ तोहार मनाए अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो पुलिस चौकी के स्टाफ को फोन लाकर बताएं पुलिस वाले त्योहारों पर देख रेख करते रहेंगे कोई भी व्यक्ति को पड़ोस या किसी भी और दूसरे कारण से कोई दिक्कत हो तो वह व्यक्ति चौकी में फोन लगाकर बता सकता है उस समस्या का भी निराकरण करेंग बैठक में दीवानगंज, अंबाडी, नरखेड़ा ,कायमपुर,सेमरा और अन्य गांव के ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे
क्षेत्र की बैंकों का निरीक्षण, ग्राहकों को दी समझाईश, बैंक अधिकारियों से की चर्चा
दीवानगंज चौकी पुलिस निरंतर कस्बे के बैंकों का निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को चौकी प्रभारी बीरबल सिंह सहित प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। और सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में बैंक अफसरों से चर्चा की। वहीं खाताधारकों को भी समझाइश दी। पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कोई घटना घटे इससे पहले ही पुलिस ने बैंकों पर सतत निगरानी रखना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल के निर्देश पर जिले भर में सभी बैंकों एवं वित्तीय प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं संचालकों को निर्देश देने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखने और जिन बैंकों में नहीं लगे हैं वहां लगवाने की हिदायत दे रहे हैं। मंगलवार को चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने पुलिस अमले के साथ छेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का निरीक्षण किया। और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। उन्होंने बैंक के अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा उपरांत जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां उन्हें तत्काल लगवाने और बैंक हितग्राहियों को सुरक्षा से राशि निकालने व जमा करने के निर्देश देते हुए ग्राहकों को भी इसके बारे में समझाइश देने के लिए प्रेरित किया।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखने के बारे में निर्देश दिए गए थे इसी के तहत आज मंगलवार को दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने क्षेत्र के मतदान केंद्र जमुनिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस मौके पर स्थानीय लोगों से भी चर्चा की