अनुराग शर्मा सीहोर
इस सड़क निर्माण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सवाल उठाया है अरोरा ने कहा है कि ऐसे कौन सी नई तकनीकी से सड़क बन रही थी जो एक महा भी नहीं टिक सकी अभी तो इस सड़क का काम पूरा नहीं हुआ और पहली बारिश से सड़क उखड़ गई है भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा है कि इस 30 करोड़ की सड़क में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है कमीशन खोरी हुई है।
इशारों इशारों में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के जिम्मेदार पर भी इसका आरोप लगाया है अरोरा ने मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं कलेक्टर से सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर एफ आई आर करने की अपील की है उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में जीरो टालरेस करने की कवायद में जुटे हुए हैं खुद 18 अट्ठारह घंटे काम कर रहे हैं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दिन रात जुटे हैं ऐसे में उनके गृह जिले सीहोर में इस तरह का भ्रष्टाचार होने कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेरना है इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की है अरोड़ा ने कहा है कि यदि प्रशासन एवं जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं करेंगे f.i.r. नहीं करेंगे तो इस मामले को लेकर में धरने पर बैठेंगे।
बाईट-जसपाल अरोरा