Let’s travel together.

पाकिस्तान टीम का एलान बाबर आजम नहीं होंगे कप्तान इस खिलाड़ी को मिली कमान

23

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर बात बन चुकी है। बीसीसीआई और पीसीबी की ओर से इसके हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने पर सहमति जता दी गई है। एशिया कप को लेकर टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने खेले जाने वाले एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ए टीम की घोषणा की है।

14 जुलाई से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

यह टूर्नामेंट 14-23 जुलाई के बीच श्रीलंका में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में 6 देश हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार टूर्नामेंट में पाक टीम की कप्तानी 14 मैच खेलने वाले मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है। वहीं, ओमर बिन यूसुफ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?

बता दें कि 22 साल के मोहम्मद हारिस ने 5 वनडे और 9 टी 20 में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया। हारिस के इंटरनेशनल करिअर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वहीं, उप कप्तान ओमर बिन यूसुफ ने अभी तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि,फर्स्ट क्लास क्रिकेट और घरेलू टी20 में उनका प्रदर्शन जबरदस्त है। एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 16 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। दोनों टीमें नेपाल ए और श्रीलंका ए के साथ ग्रुप ए में हैं।

एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर।

ये 6 टीमें होंगी शामिल

1.भारत

2.श्रीलंका

3.पाकिस्तान

4.अफगानिस्तान

5.बांग्लादेश

6.नेपाल

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811