आदिपुरुष फिल्म के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों सहित सनातन हिन्दू युवा संगठन के पदाधिकारियों नारेबाजी करते हुए फिल्म डायरेक्टर का जलाया पुतला
रायसेन।कंट्रोवर्शियल फिल्म आदिपुरुष के देश भर में हो रहे विरोध का असर बुधवार को रायसेन में भी देखने को मिला। हिन्दूवादी संगठनों सहित सनातन हिन्दू युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भोपाल-सागर तिराहे पर मनोज मुंतशिर का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ लोगों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। अब हिन्दूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया के साथ-साथ रोड पर भी उतर कर नारेबाजी शुरू कर दी है। उनके अनुसार यह फिल्म धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और इसमें भगवान का अपमान दिखाया गया है। इसी के चलते फिल्म से जुड़े लेखक मनोज मुंतशिर का बुधवार को पुतला जलाया गया। सनातन हिन्दू युवा संगठन के पदाधिकारी रवि खत्री ने कहा कि इस फिल्म में जिस तरह से भगवान के कपड़े और उनकी भाषा बताई गई है, वह हमारी संस्कृति के पूर्णत: खिलाफ है। हम इस रूप में न ही हमारे भगवान की कल्पना कर सकते हैं और न ही ऐसी फिल्म का समर्थन कर सकते हैं। इस दौरान जय श्रीराम के जमकर नारे भी लगाए गए। बता दें कि यह फिल्म करीब 600 करोड़ के बजट से बनी है और इसे ओम रावत द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में सीता का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने और राम का किरदार साउथ के एक्टर प्रभास ने निभाया है।